No Virat Kohli, no joy for Team India as Trent Boult triggers a stunning batting-order collapse in Hamilton to bag the world record of fewest matches to 100 ODI wickets. Boult drew first blood as he sent left-handed opening batsman Shikhar Dhawan packing. The other opener, Rohit Sharma, became Boult's second victim on the last ball of the 8th over.The other three scalps claimed by the 29-year-old were that of, Shubman Gill, Kedar Jadhav and Hardik Pandya.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हैमिल्टन के सीडोन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खैर ली और टीम इंडिया की पूरी पारी महज 93 के स्कोर पर ही सिमट गई। इस मैच में ट्रेंट बोल्ट की जितनी बात करें वो कम है, उन्होंने अपने 10 ओवर में 5 झटके, वहीं ग्रेंडहोम ने 3 विकेट झटककर भारतीय पारी को 31वें ओवर में ही समेट दिया।
#INDvsNZ4thODI #TrentBoult #TeamIndiacollapsed